Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में फॉलोऑन खेलते हुए कप्तान रियान पराग ने सिर्फ 87 गेंदों में 155 रन बनाए. बता दें की रणजी ट्रॉफी 2024 में असम बनाम छत्तीसगढ़ मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में रियान पराग ने शानदार पारी खेली. छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए. जवाब में असम की पहली पारी महज 157 रनों पर सिमट गई. हालाँकि इसके बाद असम को फॉलो-ऑन मिला. यह भी पढ़ें: IPL: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के 13 साल पुरे होने का मनाया जश्न, इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट
लेकिन यहां पर टीम की मुस्खिलें बढ़ती नज़र आ रही थी. ऐसा लग रहा है टीम यह मुक़ाबला हार सकती है. लेकिन कप्तान रियान पराग के इरादे कुछ और ही थे. रियान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया. हालाँकि रियान अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आये रियान ने 87 गेंदों में 155 रन बनाए. जिसमें 12 छक्के और 11 चौके शामिल है.
देखें ट्वीट:
HUNDRED FOR RIYAN PARAG.....!!!
Captaining Assam, team following on, then came Captain and smashed hundred from just 56 balls in Ranji Trophy - One of the knocks to remember forever. 🔥⭐ pic.twitter.com/GSCGGnerQL
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024
RIYAN PARAG - THE ONE MAN ARMY OF ASSAM....!!!!!
Captain Riyan Parag smashed 154* from just 82 balls while following on in the Ranji Trophy - This is just remarkable hitting. 🤯🔥 pic.twitter.com/VxJcayEuf9
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024
असम की टीम दूसरी पारी में 254 रनों पर सिमट गई. फ़िलहाल यह मुक़ाबला छत्तीसगढ़ जीतने के बेहद करीब है. यह खबर लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ के 19 रन है. 64 ओवर में 68 रनों की जरुरत है. लेकिन रियान ने अपनी इस पारी फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.