RCB vs PBKS IPL 2025 Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Image Credits: LatestLY)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मुकाबला 18 अप्रैल(शुक्रवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास पहले से ही आठ-आठ अंक हैं और यह दोनों का टूर्नामेंट में सातवां मुकाबला होगा, जो उनके लीग चरण का आधा सफर पूरा करेगा. मुकाबले से पहले RCB जहां +0.672 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं PBKS +0.172 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप, तो नूर अहमद का पर्पल कैप पर कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

RCB ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया था, जहां उन्होंने 173 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. वहीं पंजाब किंग्स ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को चौंकाते हुए हराया था. PBKS पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 111 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उन्होंने KKR को केवल 95 रन पर रोक कर जीत दर्ज की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (RCB vs PBKS Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है. बेंगलुरु ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स 17 मैच जीतकर मामूली बढ़त बनाए हुए है. यह आंकड़ा दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को दर्शाता है और आने वाला मैच भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी (RCB vs PBKS IPL 2025 Key Players To Watch Out): इस मुकाबले में रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, जैसे खिलाड़ी मुकाबले का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं. इन खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर दोनों टीमों की किस्मत टिकी होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (RCB vs PBKS Mini Battle): PBKS के विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांस आरया और RCB के विकेटटेकर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, रजत पाटीदार बनाम मार्को यानसन भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मुकाबला 18 अप्रैल(शुक्रवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस ठीक 7:00 बजे होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में आईपीएल 2025 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच को दर्शक Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Kannada और Star Sports 1 Telugu चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, RCB बनाम PBKS मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप मुकाबला देख सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख सलाम, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जेवियर बार्टलेट, मुशीर खान