Happy Mother's Day 2021: देश में आज मदर्स डे की धूम मची हुई है. सभी लोग अपनी मां के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी मां कृष्णा सहवाग (Krishna Sehwag) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए मदर्स डे की बधाई दी है. सहवाग ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'घुटनों से रेंगते रेंगते.. कब पैरों पर खड़ा हुआ, तेरी ममता की छाओं में, जाने कब बड़ा हुआ! काला टीका दूध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा है, मैं ही मैं हूँ हर जगह, प्यार यह तेरा कैसा है? सीधा साधा भोला भाला, मैं ही सबसे अच्छा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ, मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ!'
बता दें कि मां के लिए समर्पित इस खास दिन से एक कहानी जुड़ी हुई है. इस कहानी के अनुसार, अमेरिका की एक एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की. बताया जाता है कि मां की मृत्यु होने के बाद उन्होंने मां के प्रति प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: दोबारा आईपीएल शुरू हुआ तो ये 3 चोटिल खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए रहेंगे तैयार
मदर्स डे से जुड़ी एक अन्य कहानी के अनुसार, इसे मनाने की शुरुआत ग्रीस से गुई थी. कहा जाता है कि ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत आदर-सम्मान करते हैं. मदर्स डे के दिन उनकी पूजा करते हैं. मान्यताओं के मुताबिक, ग्रीस के लोग मदर्स डे पर स्यबेसे की पूजा करते हैं, क्योंकि स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता मानी जाती हैं.
View this post on Instagram
बात करें वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 180 पारियों में 49.3 की एवरेज से 8586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 245 पारियों में 35.0 की एवरेज से 8273 और 19 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 18 पारियों में 21.9 की एवरेज से 394 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 40, वनडे में 96 और आईपीएल में 6 विकेट चटकाए हैं.