भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 5 नवम्बर को 30 साल के हो गए. हम आपको बता दे कि विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवबंर 1988 को हुआ था. विराट मूलरूप से मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश से कोहली का गहरा नाता था. विराट के दादा जी विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे. बाद में विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार के साथ गुजर-बसर के लिए दिल्ली चले आये. विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली ने बचपन में ही कोहली का क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखकर 9 साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी थी.
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का इनाम मिला. विराट कोहली 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेले थे. हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019: कप्तान विराट कोहली ने सीओए के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त, मांगी ये चीजें
खबरों की मानें तो कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों उत्तराखंड के टिहरी में होटल आनंदा में ठहरी है, जो कि बॉलीवुड और कॉरपोरेट वर्ल्ड के लोगों की पसंदीदा जगह है. ये वही होटल है जहां विराट और अनुष्का शर्मा ने शादी से पहले भी काफी समय बिताया था.