Happy Birthday Virat Kohli: आसान नहीं था कोहली का यह विराट सफर, इन चीजों ने बनाया चैम्पियन
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान एवं क्रिकेट जगत के होनहार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज अपने जीवन काल का 31वां वर्ष पूरा कर लिया. खेल जगत में चीकू, रन मशीन, किंग ऑफ क्रिकेट नामों से मशहुर कोहली का जन्म पांच नवंबर 1988 में राजधानी दिल्ली में हुआ था. कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली और मां का नाम सरोज कोहली है. कोहली के भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है. कोहली ने अपनी शुरूआती पढाई विशाल भारती स्कूल से पूरी की थी.

विराट कोहली ने सर्वप्रथम टीम इंडिया के लिए 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दांबुला (Dambulla) में अपना पहला वनडे डेब्यू मैच खेलते हुए क्रिकेट करियर का आगाज किया. इस मैच में कोहली ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 22 गेदों में एक चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली को अपने डेब्यू मैच में श्रीलंका के हाथों 91 गेंद शेष रहते आठ विकेट से पराजय मिली थी. इस मैच में कोहली का विकेट श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवन कुलसेकरा (Nuwan Kulasekara) ने लिया था. यह भी पढ़ें- भूटान में अनुष्का शर्मा के साथ एंजॉय कर रहे विराट कोहली, क्या वहीं मनाएंगे बर्थडे? देखें तस्वीरें

वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ देश के लिए T20I क्रिकेट में डेब्यू किया. सुरेश रैना की कप्तानी में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली. नतीजा ये रहा कि भारत मेहमान टीम जिम्बाब्वे को 30 गेंद शेष रहते ही छह विकेट से मात देने में कामयाब रही.

वहीं विराट कोहली ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ किंग्स्टन (Kingston) में किया था. अपने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू मैच में कोहली ने पहली पारी में 10 गेदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से महज चार रन बनाकर एडवर्ड्स का शिकार बनें, वहीं दूसरी पारी में कोहली 54 गेदों का सामना करने के बाद दो चौके की मदद से 15 रन बनाकर एक बार फिर एडवर्ड्स का शिकार हुए, लेकिन टीम इंडिया इस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली के वो रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज

विराट कोहली ने अबतक देश के लिए 82 टेस्ट, 239 वनडे और 72 T20 मैच खेलते हुए 21036 रन बनाए हैं. बात करें उनके टेस्ट प्रदर्शन के बारे में तो कोहली ने 82 टेस्ट मैच के 139 इनिंग्स में 7066 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 22 अर्द्धशतक निकले हैं. टेस्ट मैच में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है. वहीं वनडे प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने देश के लिए 239 मैच खेलते हुए 230 इनिंग्स में कुल 11520 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 54 अर्द्धशतक निकले हैं. कोहली का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन है.

T20 फॉर्मेट में कोहली ने 72 मैच खेलते हुए 67 इनिंग्स में 2450 रन बनाए हैं. T20 फॉर्मेट में कोहली के नाम अबतक एक भी शतक दर्ज नहीं है, लेकिन कोहली ने 22 अर्द्धशतक जड़ें हैं. T20 फॉर्मेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 90 रन है.

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स:

1. विराट कोहली वनडे मैचों में 9000, 10000 और 11000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

2. विराट कोहली दो टीमों (वेस्टइंडीज और श्रीलंका) के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. यह भी पढ़ें- विराट कोहली को पत्नी अनुष्का संग लॉन्ग ड्राइव पर जाना है पसंद

3. विराट कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक बनाया है. यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा वनडे में सबसे तेज शतक है.

4. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000, 16000, 17000, 18000, 19000, 20000 और 21000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

5. टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक (सात) बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के पास है.

उल्लेखनीय है कि अपना जन्मदिन मनाने के लिए विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ इस वक्त भूटान में हैं. दरअसल, विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. उनकी जगह पर टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है.