Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 48वें जन्मदिन पर इन दिग्गजों ने भेजी शुभकामनाएं

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ बिताए करियर के हर खास पल को याद किया.

सचिन तेंदुलकर (Photo credits: File photo)

मुंबई: भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर कई कई दिग्गजों और साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने तरीके से बधाईयां दी.  Happy Birthday Sachin Tendulkar: 48 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, यहां पढ़ें उनसे जुडी कुछ रोचक बातें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ बिताए करियर के हर खास पल को याद किया.

 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सचिन तेंदुलकर को अपने अंदाज में विश किया. रैना के अलावा क्रिस गेल, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, बीसीसीआई और आईसीसी समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने तेंदुलकर को 48वें जन्मदिन की बधाई दी.

बता दें कि आज सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ट्रेंड हो रहे हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ हर जगत के लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हैं. सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. 17 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाकर सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते क्रिकेटर हैं.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे 11 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. इसलिए सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता हैं. मास्टर ब्लास्टर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच में कुल 15,921 रन बनाए हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में बनाए सर्वाधिक रन हैं. वनडे की बात करें तो तेंदुलकर ने  463 मैचों में 18, 426 रन जोड़े हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\