GT vs SRH Record And Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 12वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. GT vs SRH, IPL 2024, Match 12 Head To Head: कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
गुजरात टाइटंस को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दो अंक लेकर चौथे पायदान पर है.
आज डबल हेडर मुकाबला हैं. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अभी तक इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है. ऐसे में पैट कमिंस शानदार गेंदबाजी के साथ गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना चाहेंगे. बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन भी कोहराम मचाना चाहेंगे.
गुजरात टाइटंस अपना पिछले मुकाबला हारकर आ रही है तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. गुजरात टाइटंस ने 24 मार्च को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की. इसके बाद गुजरात टाइटंस 26 मार्च को अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 63 रन से हार गए.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का आईपीएल के इतिहास में अभी तक तीन बार ही आमना-सामना हुआ है. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 ही मैच जीता है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी हैं.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 200 चौके तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की दरकार है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट की आवश्यकता है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपना 50वां मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 1000 रन तक पहुंचने के लिए और 33 रन की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को 100 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को 450 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 200 चौके तक पहुंचने के लिए तीन और चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की आवश्यकता है.