GT vs SRH, IPL 2024, Match 12 Head To Head: कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

GT vs SRH Head To Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 12वां मुकाबला कल यानी 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. GT vs SRH IPL 2024 Preview: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा कल का पहला मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

गुजरात टाइटंस को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दो अंक लेकर चौथे पायदान पर है.

कल यानी रविवार को डबल हेडर मुकाबला हैं. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अभी तक इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है. ऐसे में पैट कमिंस शानदार गेंदबाजी के साथ गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना चाहेंगे. बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन भी कोहराम मचाना चाहेंगे.

गुजरात टाइटंस अपना पिछले मुकाबला हारकर आ रही है तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. गुजरात टाइटंस ने 24 मार्च को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की. इसके बाद गुजरात टाइटंस 26 मार्च को अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 63 रन से हार गए.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का आईपीएल के इतिहास में अभी तक तीन बार ही आमना-सामना हुआ है. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 ही मैच जीता है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी हैं.

कुल मुकाबले- 3

गुजरात टाइटंस ने जीते- 2

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते- 1

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.