GT vs RR, TATA IPL 2025 23rd Match Pitch And Weather Report: हैदराबाद में राजस्थान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Credit: Wikipedia)

Gujarat Titans And Rajasthan Royals, TATA IPL 2025 23rd Match Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी चार मैच खेली हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है. GT vs RR, TATA IPL 2025 23rd Match Winner Prediction: राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत का चौका लगाने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के कंधों पर हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स भी कांटे की टक्कर देगी.

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी और शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. अब तक गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ये सलामी जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेगी.

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उस मैच में जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की थी. जोफ्रा आर्चर नई गेंद के साथ विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (GT vs RR Head To Head)

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी थीं. राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी इकलौती जीत आईपीएल 2023 में दर्ज की थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium Pitch Report)

टाटा आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच हैं. लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं. काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है. आईपीएल में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हो चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट (Ahmedabad Weather Update)

टाटा आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, 9 अप्रैल को अहमदाबाद में अच्छी गर्मी होगी. मैच के दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक और संदीप शर्मा.