GT vs RR, IPL 2023 Match 23: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के अखाड़े में पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और संजू सैमसन (Sanju Samson) टकराने जा रहे हैं. आईपीएल (IPL) के इन दोनों कप्तानों की टीमों में काफी दम नजर आता है. इस सीजन अब तक खेले 4-4 मैच में से दोनों ने ही 3-3 मुकाबले जीते हैं. लेकिन, इन दोनों के 5वें मैच की कहानी थोड़ी अलग होगी. यहां जीत उस टीम को मिलेगी जो लक्ष्य का पीछा करेगी. लेकिन, उसके लिए टॉस का बॉस बनना जरूरी है. क्योंकि, टॉस जीतने वाली टीम के पास पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला करने का अधिकार होगा.

राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जोस बटलर,रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 3 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. GT vs RR, IPL 2023 Match 23 Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम ने भी पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराया है और वह 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मैच इस टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच है इसलिए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. साल 2021 से अब तक अहमदाबाद में खेले 9 आईपीएल मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम 7 बार जीती है. यानी सिर्फ 2 बार ही स्कोर डिफेंड हो सका है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

साई सुदर्शन

इस टूर्नामेंट में साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में यह 156 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. मोहम्मद शमी पावरप्ले में गेंदबाजी करने आते हैं. इस सीजन में मोहम्मद शमी ने अभी तक 4 मैचों में 7 विकेट निकाल चुके हैं. इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं.

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 183 रन बनाए हैं. इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

राशिद खान

अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. राशिद खान बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं.

जोस बटलर

अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में 204 रन बनाए हैं. जोस बटलर अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी टीम को जोस बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. आईपीएल के पिछले सीजन में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर थे. इस साल भी शानदार आगाज करते हुए 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अभी तक अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 97 रन बना चुके हैं. संजू सैमसन का बल्ला अभी खामोश हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में संजू सैमसन एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.