मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ये मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच हमे पिछले साल हुए आईपीएल (IPL) फाइनल की याद दिलाएगा, इसी ग्राउंड पर इन्ही दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी जिसमें गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की थी. आज संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी.
कप्तान के रूप में एक तरफ हार्दिक पांड्या होंगे, तो दूसरी तरफ संजू सैमसन नजर आएंगे. दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस की टीम की बात करें तो उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स का भी प्रदर्शन ऐसा ही है, उसने में भी 4 में से 3 में जीत और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा. Arjun Tendulkar Debut: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में किया डेब्यू, रोहित शर्मा होंगे इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अभी तक 3 बार आमने सामने हुई है. राजस्थान रॉयल्स को आज भी गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है, जी हाँ अभी तक तीनों मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं. इसमें पिछले साल खेला गया फाइनल और प्लेऑफ का मैच भी शामिल है.
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 1000 रनों का लैंडमार्क पूरा करने के लिए 42 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में 50 मैच खेलने से एक खेल दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 3000 रन पूरे करने के लिए 38 रन चाहिए.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर 150 छक्के पूरे करने से सात छक्के दूर हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन विकेट की आवश्यकता है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को 2000 रन पूरे करने के लिए 16 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 150 चौकों तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 250 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 300 चौके लगाने के लिए चार चौकों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 250 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को 150 चौके लगाने के लिए दो चौकों की दरकार है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर को 300 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.