मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. इस सीजन में अब दो ही मुकाबले बचे हैं. क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. इसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. मुंबई इंडियंस ने इलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) को 81 रन से करारी शिकस्त दी. अब क्वालीफायर टू में मुंबई इंडियंस की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ आज यानी 26 मई को होगी.
इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन ये मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में सीएसके के खिलाफ खेलेगी. IPL 2023: आईपीएल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत; यहां देखें पूरी लिस्ट
क्वालीफायर-2 रद्द होने पर कौन सी टीम खेलेगी फाइनल
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज राउंड में अगर कोई मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स दे दिया जाता है. लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए आईपीएल का नियम एकदम अलग है.आईपीएल नियमों के मुताबिक क्वालीफायर राउंड रद्द होने पर लीग टेबल में अधिक पॉइन्ट्स वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबला खेलेगी.
आईपीएल के इस सीजन के लीग राउंड में 10 मैच जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही थी. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैच में 8 मैच में जीत हासिल करते हुए 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी. ऐसे में क्वालीफायर-2 बारिश की वजह से रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी. वहीं, मुंबई इंडियंस का सफर आईपीएल में यहीं समाप्त हो जाएगा.
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर रही थी. गुजरात टाइटंस का क्वालीफायर 1 में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जबकि गुजरात टाइटंस के पास इसके लिए एक और मौका है. एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, और फाइनल के करीब पहुंची. अब ये मुकाबला जो जीतेगा वह 28 मई को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताबी जंग खेलेगा.