GT vs CSK, IPL 2024 59th Match Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 अंक है और गुजरात टाइटंस पर जीत सीएसके के लिये बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि प्लेआफ में उसकी जगह अभी भी पक्की नहीं है और एक हार उस पर भारी पड़ सकती है. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और मथीषा पथिराना चोटिल होने की वजह से इस सीजन से बाहर हैं जबकि मुस्ताफिजूर रहमान बांग्लादेश के लिये खेलने चले गए हैं.
GT vs CSK, IPL 2024 59th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 59वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात (Gujarat) के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त होगी. पिछली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी. आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्जकर प्लेआफ का अपना दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी. Shubman Gill Stats Against CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 अंक है और गुजरात टाइटंस पर जीत सीएसके के लिये बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि प्लेआफ में उसकी जगह अभी भी पक्की नहीं है और एक हार उस पर भारी पड़ सकती है. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और मथीषा पथिराना चोटिल होने की वजह से इस सीजन से बाहर हैं जबकि मुस्ताफिजूर रहमान बांग्लादेश के लिये खेलने चले गए हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स के तीनों स्पिनरों रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर और मोईन अली पर आक्रमण का दारोमदार होगा.
गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी. फिलहाल जिन तीन टीमों के 12 अंक हैं, उनमें चेन्नई (+0.700) का रनरेट सबसे अच्छा है. गुजरात टाइटंस के 14 अंक हैं और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं है लेकिन गुजरात के लिये आगे का सफर काफी कठिन है. पिछले पांच मैचों में गुजरात टाइटंस ने महज एक जीत दर्ज कर सकी हैं, जिससे टीम का मनोबल गिरा है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के घातक आलराउंडर शिवम दुबे को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक और छक्के की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 250 छक्के पूरे करने के लिए दो और छक्कों की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए 11 छक्कों की आवश्कयता है.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 300 चौके तक पहुंचने के लिए चार और चौकों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 66 रन और चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 92 रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए एक और विकेट की दरकार है.