![Google Duo से हुई बड़ी गलती, यूजर्स को विराट कोहली का वीडियो भेजने पर मांगनी पड़ी माफी Google Duo से हुई बड़ी गलती, यूजर्स को विराट कोहली का वीडियो भेजने पर मांगनी पड़ी माफी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/11-380x214.jpg)
नई दिल्ली: गूगल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा गूगल डुओ (Google Duo) यूजर्स को थोक में वीडियो संदेश भेजने की गलती के लिए माफी मांगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल डुओ ने गलती से कोहली से दुनिया भर के यूजर्स को एक संदेश भेजा था. वीडियो में कोहली ने कहा , "शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और डुओ पर भारतीय टीम के लिए चीयर करते रहें. गूगल ने बाद में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वीडियो संदेश गलती से यूजर्स को भेज दिया गया था.
कंपनी ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, "यह एक विज्ञापन नहीं था, यह एक संदेश था जो भारत में यूजर्स को एक धन्यवाद के रूप में जाना था, अगर वे आगामी डुओ प्रमोशन में भाग लेते. एंड्रॉइड का उपयोग करने वाले लोगों ने इस गड़बड़ी की रिपोर्ट करने के लिए रेडिट का उपयोग किया. यह भी पढ़े: ICC Cricket World Cup 2019 Opening Party: वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, महारानी एलिजाबेथ से मिले विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान, देखें तस्वीरें
दिलचस्प बात यह है कि वीडियो संदेश को अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद यूजर्स के साथ साथ साझा किया गया था, लेकिन भारत में ऐसा नहीं किया गया.