गूगल आज अपने होम पेज पर विश्व के महानतम बल्लेबाज सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का 110 वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल ने आज का अपना डूडल क्रिक्रेट इतिहास के नायक को समर्पित कर उन्हें सम्मान दिया है. गूगल डूडल में गूगल ने अपने होमपेज पर सर डॉन ब्रैडमैन का एक फोटो लगाया है जिसके बैकग्राउंट में क्रिकेट की पिच है. फोटो पर कर्सर ले जाते ही वहां लिखा आता है डॉन ब्रैडमैन की 110वीं जयंती. फोटो पर जब क्लिक करते हैं तो द डॉन से जुड़ी स्टोरीज का एक नया पेज खुल जाता है.
ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ. ब्रैडमैन को क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर आंका जाता है. गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है,” ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के हीरो सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन, जिन्हें ‘द डॉन’ भी कहा जाता था, क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं.
99.94 का औसत
सर ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान गेंदबाजों के खूब छक्के छुडाए. उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 रहा है, जिसके आस पास अभी तक कोई नहीं है. क्रिकेट पिच पर उनकी निरंतरता हमेशा गेंदबाजों के लिए सर दर्द हुआ करती थी. भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तुलना कई बार सर ब्रैडमैन से कि गई, पर सचिन भी कभी उनके रिकॉर्ड को छू नही पाए. सचिन ने भी सर ब्रैडमैन को विश्व का महानतम बल्लेबाज माना.
सर डॉन ब्रैडमैन के बारे में एक विशेष बात यह रही कि वे कभी 90 पर आउट नही हुए.
सर डॉन ब्रैडमैन को अपना टेस्ट मैच बैटिंग औसत 100 करने के लिए अपनी अंतिम पारी में मात्र चार रन की जरुरत थी, लेकिन वह 0 पर आउट हो गए. उन्हें लेग स्पिनर इरिक हॉलिस ने बोल्ड किया. डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतक बनाए.
ये अन्य रिकार्ड्स भी अभी तक हैं कायम
1930 में डॉन ब्रैडमैन ने हेडिंग्ले में एक ही दिन 309 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के एक ही दिन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं. सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी लगाईं, यह रिकॉर्ड भी अभी तक कायम है. किसी एक देश के खिलाफ 5000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सर डॉन के ही नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5028 रन बनाए.
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6996 रन बनाए जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे. जबकि घरेलु क्रिकेट में इस महान खिलाड़ी ने 234 मैचों में 28067 रन बनाए जिसमें उनके नाम 117 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज थे. टेस्ट क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 334 रनों की रही जबकि घरेलु क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 452 रनों की रही.
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो सर डॉन ब्रैडमैन ने 95.14 के औसत से 28,067 रन बनाए जिसमें उनका हाई स्कोर 452 नॉट आउट रहा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 2 विकेट लिए. उनकी मृत्यु 92 साल की उम्र में 25 फरवरी 2001 को हुई.
ऑस्ट्रेलिया में 99.94 का महत्त्व
ऑस्ट्रेलिया के सभी राज्यों की राजधानी और इलाकों का पोस्टल ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपॉरेशन ने PO BOX 9994 रखा है. यह सर डॉन की टेस्ट औसत 99.94 को सम्मान देने के लिए किया गया है.
सर डॉन ब्रैडमैन के बारे में एक रोचक तथ्य यह है कि जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और महान दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला को 27 साल बाद जेल से रिहा किया गया तो उनके पहले शब्द थे, 'क्या डॉन ब्रैडमैन अभी जिंदा हैं?'