कामरान अकमल ने खोला बड़ा राज, बताया किस वजह से हुआ था गौतम गंभीर से झगड़ा
गौतम गंभीर और कामरान अकमल एशिया कप के दौरान बहस करते हुए (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ एशिया कप में हुई भिड़ंत को 'गलतफहमी' करार दिया है. अकमल ने उस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह गलतफहमी और उस समय मैदान के माहौल की वजह से हुआ.' उन्होंने आगे कहा, 'गौतम गंभीर और मैं अच्छे दोस्त हैं क्योंकि हमने 'ए' क्रिकेट एक साथ काफी खेले हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'हम नियमित तौर पर मिलते हैं और साथ में भोजन भी करते हैं.' कामरान ने कहा, 'यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैं नहीं समझ पाया कि उन्होंने क्या कहा. बेंगलुरू में इशांत के साथ भी ऐसा ही हुआ. आप जानते हैं कि मैं मैदान पर ज्यादा बात नहीं करता. गौतम और इशांत दोनों बहुत अच्छे इंसान हैं. हम उनका सम्मान करते हैं और वे हमारा सम्मान करते हैं.'

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने कही दिल की बात, धोनी-गांगुली नहीं इस भारतीय दिग्गज को बताया बेस्ट कप्तान

बता दें कि कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 53 टेस्ट मैच खेलते हुए 92 इनिंग्स में 2648 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. अकमल का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 158 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 157 वनडे मैच खेलते हुए 138 इनिंग्स में 3236 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. अकमल का वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन है.

यह भी पढ़ें- कैरेबियाई विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 58 T20 मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 987 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं. फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन है. इनके अलावा उन्होंने भारत की मशहुर क्रिकेट लीग आईपीएल में छह मैच खेलते हुए छह इनिंग्स में 128 रन बनाए हैं.