Asia Cup 2023: विराट कोहली से लेकर बाबर आज़म तक पांच ऐसे खिलाड़ी जिनपर एशिया कप में रहेगी सबकी निगाहें, टीम के लिए कर चुके है बड़े-बड़े कारनामा

इन पांचो के अलावा कई युवा खिलाड़ी अपने टीम के लिए अलग छाप छोड़ेंगे, जिनपर सबकी निगाहें होगी. वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में बरक़रार रखना चाहेगे.

विराट कोहली, बाबर आजम और रशीद खान( Photo Credit: Instagram)

Asia Cup 2023: 17 सितम्बर से एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. जिसमें भारत के सुपरस्टार विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित शीर्ष क्रिकेटरों के साथ शुरू हो रहा है. जिसमे छह देशों के टूर्नामेंट में देखने लायक पांच खिलाड़ी हैं, जो अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है. यह भी पढ़ें: क्या खत्म हुआ शिखर धवन का क्रिकेट करियर? बीसीसीआई के इस फैसले ने दी सवाल को तुल

बाबर आज़म (Babar Azam)

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के बाद वापसी कर चुके है, पाकिस्तान काफी हद तक आजम की धमाकेदार बल्लेबाजी पर निर्भर रहेगा. 28 वर्षीय खिलाड़ी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. जिससे उनकी टीम ने 2021 टी20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच आखिरी मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था. उसका बदला भारत जरुर लेना चाहेगा लेकिन कप्तान बाबर उसमे अर्चन डाल सकते है. बाबर ने 100 वनडे में 18 शतक और 47 टेस्ट में 9 शतक लगाए है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में दिख रहे है उन्होंने आईपीएल में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. 34 वर्षीय खिलाड़ी को बड़े स्कोर खेलना होगा. लगभग 3 साल बाद तीनो फोर्मेट में शतक लगा कर अपने पुराने रंग में लौट चुके है. 2011 में पदार्पण करने के बाद से 110 टेस्ट मैचों में 28 शतक लगा चुके है. वही 274 वनडे 46 शतक है.

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

वानिंदु हसरंगा ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लेग-स्पिन से एक मजबूत प्रभाव डाला, और एक प्रभावशाली गेंदबाज के रूप में अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए कई विकेट लिए. साथी स्पिनरों महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे और प्रवीण जयविक्रमा के साथ वह अपने ही देश की स्पिन-अनुकूल धीमी पिचों पर श्रीलंका की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. 25 वर्षीय हसरंगा निचले-मध्य क्रम का एक उपयोगी बल्लेबाज है.

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

शाकिब अल हसन अक्सर मैदान के अंदर और बाहर विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन वह बांग्लादेश के लिए सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं और अनियमित रूप से टीम का नेतृत्व भी करते रहते है. स्टार ऑलराउंडर को बांग्लादेश की कप्तानी वापस पाने के लिए एक जुआ पोर्टल से नाता तोड़ने के लिए कहा गया था, जिसने अपने पिछले 15 टी20 मैचों में से केवल दो जीते हैं. 36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर एशिया कप में एक महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे

स्पिन किंग रशीद खान (Spin King Rashid Khan)

राशिद खान एशियाई ताज की लड़ाई में अफगानिस्तान के पसंदीदा गेंदबाज होंगे, लेग स्पिनर 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 139 विकेट लेकर मजबूत स्थिति में है. 24 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल और द हंड्रेड सहित वैश्विक टी20 लीगों में अपनी विकेट लेने की क्षमता और निचले क्रम की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी हिट रहे हैं. राशिद टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक होंगे और मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के साथ स्पिन कर्तव्यों को साझा करेंगे. पिछले आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया था.

इन पांचो के अलावा कई युवा खिलाड़ी अपने टीम के लिए अलग छाप छोड़ेंगे, जिनपर सबकी निगाहें होगी. वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में बरक़रार रखना चाहेगे.

Share Now

\