Highest Test Scores In An Innings: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रायन लारा से लेकर वियान मुल्डर और वॉली हैमंड ने बनाए एक पारी में सबसे ज़्यादा रन, यहां देखिए टाॅप 10 सबसे बड़ी पारियों की लिस्ट

Highest Test Scores In An Innings: दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट 2025 में बुलावायो के मैदान पर बल्ले से ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया और अब ब्रायन लारा के 400 रनों के विश्व रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. वियान मुल्डर ने केवल 397 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ ट्रिपल सेंचुरी है. हाल ही में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की धाकड़ पारी खेली थी, जो एक ट्रिपल सेंचुरी से केवल 31 रन दूर रही. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन बनाए और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 430 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल की यह पारी भारतीय टेस्ट इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जा रही है और अब तक के टेस्ट क्रिकेट की हाईएस्ट स्कोर्स की सूची में 61वें स्थान पर है. वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले बने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज़, हाशिम अमला का तोड़ा ये खास रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट क्यों है खास?

टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे लंबा और प्रतिष्ठित प्रारूप है। यह न तो टी20 की चकाचौंध और आक्रामकता लेकर आता है, न ही वनडे की रणनीतिक गहराई, और न ही रंगीन जर्सी की चमक, जो दर्शकों को लुभाती है. लेकिन एक चीज़ जो टेस्ट क्रिकेट को बाकी से अलग बनाती है, वह है ‘क्लास’ यहां बल्लेबाज़ी सिर्फ स्ट्राइक रेट नहीं, बल्कि धैर्य, तकनीक और मानसिक दृढ़ता की कसौटी पर होती है.

टी20 में बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स खेल सकते हैं, लेकिन टिक नहीं पाते. वनडे में थोड़ा वक्त मिलता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही ऐसा प्रारूप है, जो बल्लेबाज़ को अपनी परख दिखाने का पूरा मौका देता है. शतक लगाना कठिन है, दोहरा शतक और भी मुश्किल, लेकिन तिहरा शतक और उससे ऊपर की पारियां क्रिकेट के कुछ चुनिंदा दिग्गजों के ही खाते में दर्ज हैं.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (एक पारी में टॉप 10 बल्लेबाज़)

रैंक खिलाड़ी स्कोर टीम विरोधी टीम मैदान वर्ष
1 ब्रायन लारा 400* वेस्टइंडीज इंग्लैंड सेंट जॉन्स 2004
2 मैथ्यू हेडन 380 ऑस्ट्रेलिया ज़िम्बाब्वे पर्थ 2003
3 ब्रायन लारा 375 वेस्टइंडीज इंग्लैंड सेंट जॉन्स 1994
4 माहेला जयवर्धने 374 श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका कोलंबो (SSC) 2006
5 वियान मुल्डर 367* दक्षिण अफ्रीका ज़िम्बाब्वे बुलावायो 2025
6 गैरी सोबर्स 365* वेस्टइंडीज पाकिस्तान किंग्स्टन 1958
7 लियोनार्ड हटन 364 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1938
8 सनथ जयसूर्या 340 श्रीलंका भारत कोलंबो (RPS) 1997
9 हनीफ मोहम्मद 337 पाकिस्तान वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1958
10 वॉली हैमंड 336* इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड 1933

ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स के मैदान पर टेस्ट इतिहास का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 400* रन बनाकर इतिहास रच दिया था. मज़े की बात यह है कि 1994 में भी उन्होंने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो उस समय एक रिकॉर्ड था. अब वियान मुल्डर ने उस क्लब में अपनी जगह बना ली है, जहां पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं। उनकी यह ऐतिहासिक पारी न केवल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भी स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी.