मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने मुख्य चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), आलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिटेन किया है. मुंबई ने दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिटेन नहीं किया हैं. इस बीच टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन्स ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ा बयान दिया हैं.
जहीर खान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है. जहीर ने बताया कि कैसे हार्दिक पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने पर लगातार काम कर रहे हैं. 2019 में अपनी पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक ने क्रिकेट में बहुत ही कम गेंदबाजी की है. गेंदबाजी के बाद से हार्दिक की बल्लेबाजी में भी गिरावट देखने को मिली है. हार्दिक आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए नजर आए थे, जहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. IND vs SA 2nd Test Day 3: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने तीसरे दिन के खेल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से हार्दिक पांड्या ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है. हार्दिक पांड्या साल 2015 में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे और 2021 तक इसी टीम से खेलते रहे. ज़हीर ने कहा कि हार्दिक पांड्या अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकते है. रिटने किए जाने से पहले एक फ्रेंचाइजी को बहुत सारे पहलुओं को भी देखना पड़ता है. इस मुद्दे को लेकर चर्चा आमतौर पर काफी लंबी चलती है. मुंबई इंडियंस अपने अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करते समय निराश थी. जब आप मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट देखेंगे, तो आप उन लीडर्स और खिलाड़ियों को देखेंगे जिन्होंने लगातार टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते आए है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को यह फ्रेंचाइजी दोबारा शामिल करने की कोशिश करेगी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)