मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) युवा खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं. ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. रैना ने वर्तमान के उन तीन युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनसे वो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुरेश रैना ने इन तीनों खिलाड़ियों के नाम लिए. इस लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल नहीं है. IPL 2021: केकेआर-सीएसके मुकाबले से पहले Suresh Raina ने छूए Harbhajan Singh के पैर, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो
सुरेश रैना ने कहा कि मुझे लगता है देवदत्त पडिक्कल और इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मुझे काफी प्रभावित किया है. ये दोनों काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं. वहीं अक्षर पटेल ने भी काफी कड़ी मेहनत की है और रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था.
सुरेश रैना ने आगे कहा कि ऋषभ पंत अब सीनियर प्लेयर्स की कैटेगरी में आ गए हैं. वो अब बड़े हो चुके हैं. वो अब केवल छक्के ही नहीं लगाते हैं बल्कि चौके भी लगाते हैं. रैना ने देश में जूनियर क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ की तारीफ भी की.
सुरेश रैना ने सिर्फ 18 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए थे. सुरेश रैना भारतीय मध्यक्रम के रीढ़ रहे हैं. रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. रैना घरेलू टूर्नामेंट अभी भी खेल रहे हैं. आईपीएल में सीएसके का अहम हिस्सा है.
हाल ही में सुरेश रैना ने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. रैना ने कहा कि अगर अगले साल एमएस धोनी आईपीएल नहीं खेलेंगे तो वे भी आईपीएल नहीं खेलेंगे. बता दें कि 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.