SA vs SL 2nd Test 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को मिली बेहतरीन शुरुआत, रायन रिकेल्टन ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर(गुरुवार) से गकबेर्हा(Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क(St George's Park) में खेला जा रहा हैं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. सेंट जॉर्ज ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाज जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे, जबकि मेज़बान टीम अपनी पारी को बड़ा बनाना चाहेगी. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टोनी डी ज़ोरज़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद आदेन मार्कराम (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (4) भी जल्दी आउट हो गए. एक समय पर साउथ अफ्रीका ने 44 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रायन रिकेल्टन ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। बावुमा ने 78 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, रायन रिकेल्टन ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे.

हालांकि, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दिन के अंत तक वापसी की. लाहिरू कुमारा ने 13 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि असिथा फर्नांडो ने 19 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका की ओर से काइल वेर्रेनी 48 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. उनके साथ पवेलियन से कगिसो रबाडा और केशव महाराज जैसे बल्लेबाज भी सहयोग देने के लिए तैयार हैं.