MUM vs ROI, Irani Cup 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप में मुंबई की मिली-जुली शुरुआत; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
इरानी कप 2024 के पहले दिन मुम्बई ने 68 ओवर में चार विकेट खो कर 237 रन बनाए. पहले दिन के खेल के अंत में मुम्बई ने मजबूती से बल्लेबाजी की, मुम्बई की ओर से अजींक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए. रहाणे ने 197 गेंदों का सामना किया और उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था. श्रेयस अय्यर ने भी 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने 84 गेंदें खेलीं और छह चौके तथा दो छक्के लगाए.
Mumbai vs Rest of India Irani Cup 2024 Day 1 Scorecard: इरानी कप में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चैंपियन मुंबई का मुकाबला 'रेस्ट ऑफ इंडिया' से लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इरानी कप 2024 के पहले दिन मुम्बई ने 68 ओवर में चार विकेट खो कर 237 रन बनाए. पहले दिन के खेल के अंत में मुम्बई ने मजबूती से बल्लेबाजी की, मुम्बई की ओर से अजींक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए. रहाणे ने 197 गेंदों का सामना किया और उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था. श्रेयस अय्यर ने भी 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने 84 गेंदें खेलीं और छह चौके तथा दो छक्के लगाए. यह भी पढ़ें: ईरानी कप में मुंबई और शेष भारत के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ (4) और हार्दिक तमोरे (0) जल्दी आउट हो गए. दोनों ही खिलाड़ियों को मुकेश कुमार ने आउट किया. आयुष माथरे (19) भी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सके और उन्हें भी मुकेश ने पवेलियन भेजा. मुम्बई के विकेट जल्दी गिरने के बावजूद रहाणे और सरफराज खान (54*) ने टीम को संभाला. सरफराज ने अपनी पारी में 88 गेंदों का सामना किया और छह चौके जमाए. टीम के पास तानुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, मोहित अवस्थी और मोहम्मद जूनेद खान जैसे बल्लेबाज बचे हैं. जो आगे बल्लेबाजी कर सकते है.
बॉलिंग में मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए. यश दयाल ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिससे मुम्बई की बल्लेबाजी पर दबाव बना रहा. इस मैच के दौरान मुम्बई ने 3.49 के रन रेट से खेलते हुए कुल 237 रन बनाये. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मुम्बई की स्थिति मजबूत दिख रही है, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया को अगले दिन के खेल में वापसी करने की चुनौती होगी.