Fastest Hundred In Asia Cup: एशिया कप में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं ताबड़तोड़ पारी, जड़ा सबसे तेज शतक; टॉप 5 में ये भारतीय शामिल
एशिया कप के इतिहास में सबसे तेज से शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. शाहिद अफरीदी ने साल 2010 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ महज 68 गेंदों में आतिशी गति से एक और शतक ठोक दिया था.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 16 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.
वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को होगा वहीं इसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. हर बार की तरफ इस बार भी एशिया कप में कई नए रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे. इसमें से सबसे तेजी से शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है जो कि इस बार ध्वस्त सकता है.
कई बार मुकाबला अपने पक्ष में करने के लिए सिर्फ शतक जड़ना ही काफी नहीं होता बल्कि इसे तेजी से हासिल करना होता है. एशिया कप में भी कई दिग्गज बल्लेबाजों ने ऐसा अनोखा कारनामा किया है.
एशिया कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
शाहिद अफरीदी
एशिया कप के इतिहास में सबसे तेज से शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. शाहिद अफरीदी ने साल 2010 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ महज 68 गेंदों में आतिशी गति से एक और शतक ठोक दिया था.
सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या दूसरे पायदान पर हैं. सनथ जयसूर्या इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. एशिया कप के 2008 सीजन में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
सुरेश रैना
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सुरेश रैना ने अपने समय में टीम इंडिया के मध्यक्रम को हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाया. साल 2008 में सुरेश रैना ने महज 66 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2010 के एशिया कप में केवल 53 गेंदों पर 100 रनों की आतिशी पारी खेली थीं. ये शाहिद अफरीदी का इस लिस्ट में दूसरा तेज शतक है.
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में दर्ज हैं. विराट कोहली ने साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों पर 100 रन बनाए थे और इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा था.