Fastest Fifty In ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन बल्लेबाजों ने मचाया आतंक, जड़ें सबसे तेज अर्धशतक; यहां देखें पूरी लिस्ट
हेनरिक क्लासेन (Photo Credits: Twitter)

Fastest Fifty In ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं.

हालांकि, एक समय जिस तरह साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका आसानी से 177 रन का लक्ष्य चेज कर लेगी. फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा दिया. ऐसे में चलिए इस वर्ल्ड कप के सबसे तेज लगाए गए अर्धशतकों पर नजर डालते हैं. Rohit Sharma Record In T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, बल्ले से बनाए कई बड़े रिकॉर्ड; 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

रोहित शर्मा: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 रन की पारी खेली थी. ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक रहा.

आरोन जोन्स: इस मामले में अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स दूसरे पायदान पर हैं. आरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था. यह इस वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. जोन्स ने मैच में 40 गेंद का सामना किया था और 94 रन बनाए थे. इस दौरान आरोन जोन्स के बल्ले से 4 चौके और 10 छक्के निकले थे. उनकी स्ट्राइक रेट 235 की रही थी.

क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ 38 गेंद में 65 रन जड़ दिए थे. इस दौरान क्विंटन डिकॉक के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे. क्विंटन डिकॉक की स्ट्राइक रेट 171.05 की रही थी. क्विंटन डिकॉक ने अपना अर्धशतक महज 22 गेंदों में पूरा कर लिया था.

हेनरिक क्लासेन: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने अपना अर्धशतक केवल 23 गेंद में पूरा किया. हालांकि, इस पारी से हेनरिक क्लासेन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. साउथ अफ्रीका की टीम अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई.