Fastest Century By Indian Batsman In T20I: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, लगाए हैं सबसे तेज शतक

बता दें की आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में विश्व कप विजेता टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गए हैं. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. यह तीनों ख़िलाड़ी भारतीय टीम में साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा की जगह लेंगे. ऐसे में किसे खेलना का मौका मिलेगा यह देखना खास होगा.

Abhishek sharma, Rohit Sharma (Photo: X/bcci)

T20 International Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. Abhishek Sharma New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाक अभिषेक शर्मा ने 100 रन की शानदार पारी खेली. यह अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था. अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे मुकाबले में ही शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. यह टीम इंडिया के लिए संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक था. ऐसे में चलिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे तेज शतक

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 43 गेंदों में 118 रन जड़ दिए थे. रोहित शर्मा ने अपना शतक सिर्फ 35 गेंदों में पूरा किया था. इस दौरान उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे. रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 274.41 की रही थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने पांच विकेट खोकर 260 रन बनाया था. जवाब में श्रीलंका 172 रन ही बना पाई थी.

सूर्युकमार यादव: इस सूची में टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज सूर्युकमार यादव दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सूर्युकमार यादव ने सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया था. टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए थीं. सूर्युकमार यादव के बल्ले से 51 गेंद में 112* रन निकले थे. इस दौरान सूर्युकमार यादव ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे. उनकी स्ट्राइक रेट 219.60 की रही थी. जवाब में श्रीलंका 16.4 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई थीं.

केएल राहुल: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 46 गेंद में शतक जड़ा था. उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर 245 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 244 रन बना पाई थी. वो मुकाबला टीम इंडिया 1 रन से मुकाबला हार गई थी. केएल राहुल ने 51 गेंद में 110 रन बनाए थे. केएल राहुल के बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के निकले थे. केएल राहुल की स्ट्राइक रेट 215.68 की थी.

अभिषेक शर्मा: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. अभिषेक शर्मा 47 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 100 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा की स्ट्राइक रेट 212.77 की रही.

Share Now

\