IND vs ZIM, 3rd T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. ये मुकाबला जिम्बाब्वे के लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर सीरीज की बराबरी पर हैं.
पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए भारत ने मेजबान टीम को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. ऐसे में तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया बढ़त बनाना चाहेगी. IND vs ZIM 3rd T20I 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए भारत ने मेजबान टीम को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक ठोका. इसके अलावा गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए.
बता दें की आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में विश्व कप विजेता टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गए हैं. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. यह तीनों ख़िलाड़ी भारतीय टीम में साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा की जगह लेंगे. ऐसे में किसे खेलना का मौका मिलेगा यह देखना खास होगा.
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी (100) खेली. यह अभिषेक शर्मा का दूसरा ही मैच था और इसमें उन्होंने शतक जड़ दिया. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. चलिए अभिषेक शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
दीपक हूडा को पछाड़ा
टीम इंडिया के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाक अभिषेक शर्मा ने सबसे कम पारियों में शतक जड़ने के मामले में दीपक हूडा को पीछे छोड़ दिया है. दीपक हूडा ने 3 पारियों में पहला शतक जड़ा था. इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 4 पारियों के साथ तीसरे, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल 6-6 पारियों के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं. वहीं, सुरेश रैना 12 पारियों के साथ 5वें, रुतुराज गायकवाड़ 15 पारियों के साथ 6 और सूर्यकुमार यादव 17 पारियों के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया के लिए शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं. अभिषेक शर्मा ने 23 साल 307 दिन में यह कारनामा किया है. इस लिस्ट यशस्वी जायसवाल (21 साल 279 दिन) पहले, शुभमन गिल (23 साल 146 दिन) दूसरे और सुरेश रैना (23 साल 156 दिन) तीसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने मचाया था कोहराम
अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर किया था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 32.26 की औसत और 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 3 अर्धशतक लगाए थे. अपने टी20 करियर में अभिषेक शर्मा ने अबतक 105 मैच खेले हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से 2,771 रन बनाए हैं. इस बीच अभिषेक शर्मा ने 4 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं.