लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाजों को सावधान रहना होगा: इरफान पठान
इरफान पठान (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि तेज गेंदबाज कोरोनावायरस के कारण मिले लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेंगे तो उन्हें थोड़ा अतिरिक्त सावधान रहना होगा. कोरोनावायरस के बीच में हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ क्रिकेट की वापसी हुई है. इरफान को लगता है कि तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में उन्हें लय में आने में समय लगेगा.

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. उन्होंने लय में आने में चार-छह सप्ताह लगेंगे." उन्होंने कहा, "अगर आप 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, 25 यार्ड के रनअप से गेंदबाजी करते हो और फिर लगातार कुछ ओवर करते हो तो यह मुश्किल काम होगा."

यह भी पढ़ें- इरफान पठान का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे नंबर-3 पर प्रमोट करने का आइडिया सचिन तेंदुलकर का था, ग्रेग चैपल का नहीं

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "आपका शरीर अकड़ जाता है. चोट प्रबंधन एक रास्ता रहेगा क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी गेंदबाजों को लय में आने में चार-छह सप्ताह लगेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त सावधान रहना होगा."