Sachithra Senanayake Match Fixing Case: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर और IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के खिलाड़ी रहे सचित्रा सेनानायके पर मैच फिक्सिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. हंबनटोटा हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं. ये मामला 2020 में हुए लंका प्रीमियर लीग (LPL) से जुड़ा है, जहां उन्होंने एक साथी खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए लुभाने की कोशिश की थी.
सचित्रा का क्रिकेट करियर
- टेस्ट मैच: 1
- वनडे मैच: 49
- टी20 इंटरनेशनल: 24
- कुल विकेट: 78
वह 2014 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पर केस
श्रीलंका की नई एंटी-करप्शन कानून के तहत यह पहला मामला है जिसमें किसी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर पर फिक्सिंग के आरोप में कोर्ट केस दर्ज हुआ है. सचित्रा को 2023 में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
किस खिलाड़ी से की थी बात?
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेनानायके ने उस वक्त कोलंबो किंग्स टीम के खिलाड़ी थरिंदु रत्नायके से संपर्क किया था. इसके अलावा उन्होंने दुबई से फोन कर दो और खिलाड़ियों से भी संपर्क किया और उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश की थी.













QuickLY