
England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 2nd T20I Match Stats: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जा रहीं हैं. टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 08 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्टल (Bristol) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया. . चैंपियन ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड की टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. तीन मैच की वनडे सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी. हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान हैरी ब्रूक (Harry Brook) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series 2025: इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया के इन एक्टिव बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
पिछले साल बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच के दौरान चोटिल होने के बाद आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय तक खेलने के बाद निकोलस पूरन ने दोनों सीरीज के लिए आराम मांगा. इसके अलावा जेसन होल्डर को भी टीम में शामिल किया गया हैं. जेसन होल्डर ने आखिरी बार फरवरी 2024 में सबसे छोटे प्रारूप में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शाई होप को कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं.
वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रहीं हैं. इस टी20 सीरीज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जून को खेला गया. वहीं, 08 जून को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 10 जून को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला होगा. वेस्टइंडीज इसके बाद फिर आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जून को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 जून को होगा.
पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का हाल
पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 189 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 167 रन ही बना सकीं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (ENG vs WI Head To Head Record)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम को महज 17 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने जमकर कोहराम मचाया हैं. जोस बटलर ने 163.03 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं. जोस बटलर के अलावा फिल साल्ट ने 175.98 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं. आदिल रशीद के वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी की हैं. आदिल रशीद ने 6.05 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 8.55 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं. जेसन होल्डर के अलावा अकील होसेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7.35 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए हैं. वहीं, आंद्रे रसेल भी इंग्लैंड के खिलाफ घातक साबित रहे. आंद्रे रसेल ने 17 मैचों में 217 रन और 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 157.29 की स्ट्राइक रेट से 306 रन हैं.
टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को 300 छक्के पूरे करने से पांच छक्कों की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के घातक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को 6,500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 16 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के घातक आलराउंडर आंद्रे रसेल को 750 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की आवश्कयता हैं.
टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज रदरफोर्ड को 3,000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की जरूरत है.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.