England vs West Indies, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने रखा 252 रनों का टारगेट, शेरफेन रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती ने खेली धुआंधार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
शेरफेन रदरफोर्ड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 3rd ODI Match 2025 1st Inning Scorecard Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 03 जून को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में अपनी लाज बचना चाहेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान हैरी ब्रूक (Harry Brook) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, TATA IPL 2025 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 190 रनों पर रोका, काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

चैंपियन ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड की टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. तीन मैच की वनडे सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी. हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है.

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण 40-40 ओवर का मैच कर दिया गया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 28 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद केसी कार्टी और शेरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट खोकर 251 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शेरफेन रदरफोर्ड ने 71 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा गुडाकेश मोती ने 63 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को ब्रायडन कार्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. आदिल रशीद के अलावा ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स और साकिब महमूद ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड जी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 40 ओवर में 252 रन बनाने हैं. इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: 251/9, 40 ओवर (ब्रैंडन किंग 16 रन, एविन लुईस 8 रन, कीसी कार्टी 29 रन, शाई होप 0 रन, शेरफेन रदरफोर्ड 70 रन, जस्टिन ग्रीव्स 12 रन, रोस्टन चेज़ 0 रन, गुडाकेश मोती 63 रन और अल्ज़ारी जोसेफ 41 रन.)

इंग्लैंड की गेंदबाजी: (ब्रायडन कार्स 2 विकेट, साकिब महमूद 2 विकेट, मैथ्यू पॉट्स 2 विकेट और आदिल रशीद 3 विकेट).