England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test Day 2 Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) संभाल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 88 ओवरों में सात विकेट खोकर 358 रन बना लिए थे.
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 193 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. Joe Root New Milestone: पहले दिन जो रूट ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे; बनाए कई बड़े रिकार्ड्स
A strong 1st innings total from England on the back of centuries from Joe Root and Gus Atkinson 👏🏏#ENGvSL pic.twitter.com/1tl2LumoLu
— CricWick (@CricWick) August 30, 2024
इंग्लैंड की पहली पारी 102 ओवरों में 427 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 167 गेंदों पर 13 चौके की मदद से शतक पूरा किया. जो रूट के टेस्ट कॅरियर का यह 33वां शतक हैं. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जो रूट के गस एटकिंसन ने 118 रन बनाए. इस पारी के दौरान गस एटकिंसन ने 115 गेंदों पर चार छक्के और 14 चौके की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. असिथा फर्नांडो के अलावा मिलन प्रियनाथ रथनायके और लाहिरु कुमारा को दो-दो विकेट मिले.