England vs Australia ODI Series 2024: दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, इस मामले में श्रीलंका को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 सितंबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में खेला गया. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट में भी इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. England vs Australia 2nd ODI Match Video Highlights: दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड 68 रनों से रौंदा; बस एक क्लिक पर देखें ENG बनाम AUS मैच की हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में दर्ज किए लगातार 14 जीत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अपना 14वां मुकाबला जीता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16 अक्टूबर 2023 से 21 सितंबर 2023 तक लगातार ये सभी मुकाबले जीते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम को पीछे कर दिया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने लगातार 13 मुकाबले जीते थे. वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का ऐतिहासिक कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 जनवरी 2003 से 24 मई 2003 तक लगातार 21 वनडे मैच जीते थे.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट:

ऑस्ट्रेलिया: 21 वनडे मैच, 11 जनवरी 2003 से 24 मई 2003 तक

ऑस्ट्रेलिया: 14 मैच, 16 अक्टूबर 2023 से 21 सितंबर 2024 तक

श्रीलंका: 13 मैच, 4 जनवरी 2023 से 9 सितंबर 2023 तक

साउथ अफ्रीका: 12 मैच, 13 फरवरी 2005 से 30 अक्टूबर 2005.

मैच का हाल

इस बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड महज 29 रन बनाकर ब्रायडन कारसे का शिकार हुए. इसके बाद मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ ने पारी को संभाला. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवरों में महज 270 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की शानदार पारी खेली.

इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. ब्रायडन कारसे के अलावा आदिल रशीद, मैथ्यू पॉट्स और जैकब बेथेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 271 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में महज 202 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार यानी 24 सितंबर को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में रिवरसाइड ग्राउंड में शाम पांच बजे से खेला जाएगा.