England vs Australia 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से दी करारी शिकस्त, हैरी ब्रूक ने ठोका शतक; विल जैक्स संग मचाई तबाही

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से करारी शिकस्त दी.

Harry Brook (Photo: @ESPNcricinfo)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd ODI 2024 Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स. हैरी ब्रुक ने शानदार शतक ठोका. हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए. फिलहाल पांच मेचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त है. हालांकि तीसरा वनडे मैच जीत इंग्लैंड ने सीरीज में जान फूंक दी हैं. यह भी पढें: ENG vs AUS 3rd ODI 2024 Live Scorecard: हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक, यहां देखें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में 77 रन बनाए. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 82 गेंदों में 60 रन, कैमरून ग्रीन ने 49 गेंदों में 42 रन, कप्तान मिचेल मार्श ने 38 गेंदों में 24 रन, आरोन हार्डी ने 26 गेंदों में 44 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 30 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि ब्राइडन कार्स, जैकब बेथेल, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला.

तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से दी करारी शिकस्त

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस समीकरण के आधार पर 46 रन आगे था. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक ठोका. हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपना खाता तक नहीं खोल पाए और बेन डक्केट ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

\