England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st T20I 2024 Live Streaming: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 सितंबर यानी की आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के यह मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. बता दें की सीरीज से पहले ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Kenya vs Rwanda T20 Live Streaming: केन्या और रवांडा के बीच आज खेला जाएगा दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बता दें की दोनो टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगी. टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 9 सितंबर को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 10:30 बजे है.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहल टी20 मैच भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
इंग्लैंड टी20 टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा