England Champions vs Pakistan Champions, 1st Match Watch World Championship of Legends 2025 Pitch Report And Weather Update: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के सफल उद्घाटन सीजन के बाद, अब दूसरे सीजन को लेकर उत्साह काफी बढ़ रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 आज से शुरू होने वाली है. दूसरे सीजन का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम के बीच में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs New Zealand, 3rd Match 2025 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 120 रनों पर रोका, मैट हेनरी ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
शोपीस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर 18 ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह की टीम इंडिया छह टीमों के टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता था. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है.
डब्लूसीएल 2025 में भारत चैंपियंस के अलावा पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीमें भी हिस्सा लेंगी. दिग्गजों के बीच होने वाली इस भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Edgbaston Pitch Report)
एजबेस्टन स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम में रन चेज करना ज्यादा पसंद करती है. इस मैदान पर अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, छह बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन रहा है, इस मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2023 में खेला गया था. पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम का पूरा साथ मिलेगा. घास और शुरुआती नमी की वजह से गेंदबाजी आसान रहेगी. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
बर्मिंघम का मौसम का हाल (Birmingham Weather Report)
18 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस टी20 मुकाबले के दौरान मौसम कुछ हद तक बादलों से घिरा रहेगा. तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस (72 डिग्री फारेनहाइट) रहने की उम्मीद है. शाम के समय हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे मैदान थोड़ा नम महसूस हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम सुहावना और खेलने योग्य बना रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड चैंपियंस: एलिस्टेयर कुक, इयान बेल, मॉइन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रवि बोपारा, सैमित पटेल, लियम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर.
पाकिस्तान चैंपियंस: शोएब मक़सूद, आसिफ अली, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर), अब्दुल रज्जाक, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज़, सईद अजमल.
नोट: इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY