मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में आज न्यूजीलैंड (New Zealand) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साल 2019 में पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब छीन लिया था. न्यूजीलैंड के पास अब इस जख्म पर मरहम लगाने का मौका है.दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है और अब उसकी नजर दूसरे टाइटल पर होगी. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेला है और अब न्यूजीलैंड पहली बार खिताबी मुकाबले में कदम रखने की फिराक में होगी. सुपर 12 मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. दूसरी तरह न्यूजीलैंड ने महज 7 मैच ही जीत सके हैं. इंइंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें के इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड को 2 मैचों में जीत मिली हैं.
इंग्लैंड अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होने केबाद सैम बिलिंग्स या डेविड विली में किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स/डेविड विली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.