Eng vs NZ, Cricket World Cup Final: क्या ICC ने की सचिन तेंदुलकर की बेइज्जती?
बेन स्टोक्स और सचिन तेंदुलकर

ICC Cricket World Cup खत्म होगया है और इंग्लिश टीम चैंपियन बन गयी है. रविवार को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा. इस खेल की शुरुआत करने वाला देश पहली बार चैंपियन बना. 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल हर मायने में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा.

मैच सुपर ओवर में गया. यह विश्व कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया. और यहीं मैच का असल रोमांच और नाटक शुरू हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी. उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली.

बहरहाल, इस मैच में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. इस दौरान ICC के अधिकारिक वर्ल्ड कप के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की गई. इस तस्वीर के साथ लिखा गया, 'अब तक के सबसे महान क्रिकेटर - और सचिन तेंदुलकर'.इ

बता दें कि अबतक क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान खिलाडियों की सूचि में सचिन तेंदुलकर का नाम शुमार है. स्टोक्स एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं मगर वर्ल्ड क्रिकेट हर कोई उन्हें महान खिलाड़ी नहीं मानता. ऐसे में इस ट्वीट से सभी हैरान है.