ENG vs IND 4th Test 2021: यहां पढ़ें इंग्लैंड में धूम मचा रहे Mohammed Shami को क्यों Oval Test में नहीं मिली जगह

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. कैप्टन कोहली ने 33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

लंदन, 2 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. कैप्टन कोहली ने 33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं 30 वर्षीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को ओवल टेस्ट (Oval Test) में मौका मिला है.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी ओवल टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए कैप्टन कोहली ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है. शमी ने इंग्लैंड दौरे पर अबतक उम्दा गेंदबाजी की है. इसके अलावा उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. शमी ने इस श्रृंखला तीन मैच खेलते हुए पांच पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत कुल 75 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान इतने ही मुकाबलों की पांच पारियों में 11 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: विकलांग क्रिकेटर के इस अद्भुत कैच का पूर्व भारतीय खिलाड़ी हुआ दीवाना, वीडियो शेयर कर लिखा...

बात करें ओवल टेस्ट के बारे में तो यहां इंग्लिश कैप्टन जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत करते हुए 22 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 23 गेंद में नौ और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आठ गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (11), केएल राहुल (17) और चेतेश्वर पुजारा (4) हैं. मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. वोक्स ने जहां रोहित शर्मा को आउट किया, वहीं रॉबिन्सन ने केएल राहुल और एंडरसन ने पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test 2021: यहां पढ़ें क्यों Oval Test में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरी है टीम इंडिया

बता दें कि मेजबान टीम इंग्लैंड ने भी ओवल टेस्ट के लिए दो प्रमुख बदलाव किए हैं. कैप्टन जो रूट ने विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह ओली पोप (Ollie Pope) और सैम कुरेन (Sam Curran) की जगह क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को टीम में शामिल किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\