ENG vs IND 4th Test 2021: तो इस वजह से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए Ravindra Jadeja, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Instagram/ravindra.jadeja)

लंदन, 3 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम भारत ने मेजबान टीम इंग्लैंड के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड 78 रनों पर अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. इससे पहले ओवल टेस्ट (Oval Test) के पहले दिन एक बार फिर भारतीय धुरंधर इंग्लिश पेस अटैक के सामने तास की पत्तों की तरह बिखर गए. कैप्टन कोहली ने मौके की नजाकत को समझते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मैदान में उतारा. जडेजा को रहाणे से पहले उपरीक्रम में बल्लेबाजी करते देख कुछ लोग अवाक रह गए. हालांकि वह कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए और 34 गेंद में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटते बनें.

पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में बताया कि यह फैसला टीम मैनेजमेंट का था. जडेजा इंग्लैंड में शानदार फॉर्म में चल रहे थे, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया था. इसके अलावा उनके मैदान पर होने से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनता है जो विपक्षी टीम के लिए काफी सिरदर्द साबित होता है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test Day 2: भारतीय टीम को दूसरे दिन की मिली पहली सफलता, Craig Overton लौटे पवेलियन

वहीं ओवल टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे नंबर छह पर बल्लेबाजी करते नजर आए. भारतीय उपकप्तान इस नंबर पर भी कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए और 47 गेंद में एक चौका की मदद से महज 14 रन बनाकर क्रेग ओवरटन (Craig Overton) का शिकार बनें. रहाणे का उम्दा कैच स्लिप में मोईन अली (Moeen Ali) ने पकड़ा.

भारत के लिए ओवल टेस्ट की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर रहे. उन्होंने पहली पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इसके कप्तान विराट कोहली ने भी 50 रनों  का महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.