ENG vs IND 4th Test 2021: ओवल टेस्ट में Ajinkya Rahane का पत्ता कटना तय, यहां पढ़ें किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन कोहली
इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: Instagram/jaspritb1)

लंदन, 1 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करें. कैप्टन कोहली चौथे टेस्ट के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं. जिसमें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बात करें ओवल टेस्ट (Oval Test) में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो इस प्रकार है-

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल करेंगे पारी की शुरुआत:

ओवल टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड दौरे पर अबतक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बिल्कुल फ्लॉप नजर आए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकती है. वहीं शर्मा के साथ पारी का आगाज मयंक अग्रवाल करते हुए नजर आ सकते हैं. अग्रवाल ने देश के लिए 14 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 45.7 की एवरेज से 1052 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- CPL 2021: अंपायर के इस फैसले से भड़के Kieron Pollard, किया कुछ ऐसा जिसे देखकर सब रह गए हैरान, देखें वीडियो

इस प्रकार हो सकती है मध्यक्रम:

ओवल टेस्ट में मध्यक्रम की जिम्मेदारी कैप्टन कोहली समेत, दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी. पुजारा ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है. वहीं कैप्टन कोहली भी पिछले मुकाबले में रंग ने नजर आए. इसके अलावा पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके पास इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुभव प्राप्त है. वहीं छठवें नंबर पर पंत टीम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

चौथे टेस्ट मुकाबले में भी कप्तान विराट कोहली चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह एक बार फिर शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती हुई नजर आ रही है. शर्मा लीड्स टेस्ट में औसत दर्जे की गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Tom Blundell: 31 वर्ष के हुए किवी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, ICC ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

इसके अलावा चोटिल ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. इससे पहले तीनों मुकाबलों में अश्विन की जगह जडेजा को टीम में वरीयता दी गई थी.

ओवल टेस्ट के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.