ENG vs IND 2nd Test Day 5: भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 298 रन पर घोषित की, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 271 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी भारतीय टीम ने 298 रनों पर घोषित कर दी है. मेजबान टीम इंग्लैंड को यह टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला है.
लंदन, 16 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी भारतीय टीम ने 298 रनों पर घोषित कर दी है. मेजबान टीम इंग्लैंड को यह टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला है. देश के लिए लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की दूसरी पारी में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज एवं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रहाणे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
अजिंक्य रहाणे के अलावा टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 36 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 21, केएल राहुल ने 30 गेंद में पांच, चेतेश्वर पुजारा ने 206 गेंद में चार चौके की मदद से 45, कप्तान विराट कोहली ने 31 गेंद में चार चौके की मदद से 20, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 46 गेंद में एक चौका की मदद से 22, रविंद्र जडेजा ने पांच गेंद में तीन, इशांत शर्मा ने 24 गेंद में दो चौके की मदद से 16, मोहम्मद शमी ने 70 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने 64 गेंद में तीन चौके की मदद से 34 रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test 2021: विकेट से उड़ी धुल तो इस दिग्गज खिलाड़ी को याद आए अश्विन, तस्वीर के जरिए दी खास मैसेज
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वुड ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया.
मार्क वुड के अलावा टीम के लिए ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने क्रमशः दो-दो और सैम कर्रन ने एक सफलता प्राप्त की. कर्रन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया.