ENG vs IND 2nd Test Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 154 रन की बढ़त

अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 154 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके छह अहम विकेट गिर गए हैं जबकि सोमवार को पूरे 90 ओवरों का खेल बचा हुआ है. ऐसे में भारत को अपनी हार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस (Lords) क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड (England) के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 14 और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चार रनों पर नाबाद लौटे. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की. ENG vs IND 2nd Test 2021: लॉर्ड्स में कैप्टन Joe Root का जलवा, शतक लगाते ही बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 154 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके छह अहम विकेट गिर गए हैं जबकि सोमवार को पूरे 90 ओवरों का खेल बचा हुआ है. ऐसे में भारत को अपनी हार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

भारत ने तीन विकेट लंच से पहले गंवाए थे. लंच के बाद चायकाल तक चेतेश्वर पुजारा (45 रन, 206 गेंद, चार चौके) और अजिंक्य रहाणे (61 रन, 146 गेंद, पांच चौके) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

पहले सत्र में आउट होने वालों में पहली पारी के शतकवीर लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) शामिल थे. पुजारा और रहाणे का विकेट तीसरे सत्र में गिरा.

मोईन अली ने रहाणे को आउट किया जबकि पुजारा को मार्क वुड ने चलता किया। इसके अलावा भारत ने इस सत्र में रवींद्र जडेजा का भी विकेट गंवाया जो तीन रन बनाकर मोईन का शिकार हुए.

इससे पहले, मार्क वुड ने रोहित और राहुल को भी आउट किया था जबकि सैम कुरेन ने कप्तान को आउट किया. वुड अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\