ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बहुप्रतीक्षित खेले जानें वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना भी बहा रहा हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला आगामी चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Instagram and Twitter)

लंदन, 28 जुलाई: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बहुप्रतीक्षित खेले जानें वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला आगामी चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा.

बता दें कि ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाद दुनिया का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, लॉर्ड्स का निर्माण जहां 1814 में हुआ था तो वहीं ट्रेंट ब्रिज 1841 में बनकर तैयार हुआ था. मगर इस मैदान पर पहला टेस्ट 1899 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले से पूर्व इस मैदान में क्लब मैच खेला जाता था.

यह भी पढ़ें- मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने चुनी दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गज को किया शामिल

बात करें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम किन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है तो इसमें इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली टीम में चौथे और पांचवें गेंदबाज के रूप में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं.

मोहम्मद सिराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक काफी उम्दा प्रदर्शन किया है, वहीं देश के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल के दिनों में रेड बॉल क्रिकेट में काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. वहीं जडेजा को टीम में शामिल करने से कोहली को गेंदबाजी के साथ-साथ एक अतरिक्त बल्लेबाज का भी विकल्प मिलेगा.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

यहां पढ़ें अबतक कैसा रहा है इन पांचों खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट करियर:

इशांत शर्मा (Ishant Sharma):

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने देश के लिए अबतक 102 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 183 पारियों में 32.2 की एवरेज से 306 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami):

मोहम्मद शमी ने देश के लिए अबतक 51 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 97 पारियों में 27.6 की एवरेज से 184 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. शमी का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन खर्च कर छह विकेट है.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने डरहम क्रिकेट क्लब में अभ्यास सत्र में लिया हिस्सा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

देश के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अबतक महज 79 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.6 की एवरेज से 413 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):

अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने देश के लिए बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया है. बात करें रेड बॉल क्रिकेट में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अबतक 52 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 99 पारियों में 24.4 की एवरेज से 221 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम नौ बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का करनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन खर्च कर सात विकेट है.

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind Test Series 2021: बीसीसीआई ने Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav को दी हरी झंडी, ये खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):

हैदराबाद के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कम समय में लोगों को काफी प्रभावित किया है. सिराज ने देश के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में अबतक महज पांच मैच खेलते हुए 10 पारियों में 28.2 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 73 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\