ENG vs AUS 3rd ODI 2024: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से रौंदा, यह है इंग्लिश टीम के जीत के 3 कारण

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से धुल चटाई.

England (Photo: @englandcricket)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd ODI 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से धुल चटाई. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स. हैरी ब्रुक ने अपने करियर का पहला शतक ठोका. ब्रुक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए.जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिलहाल पांच मेचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त है. हालांकि तीसरा वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में जान फूंक दी हैं. अब सीरीज का चौथा 27 सितम्बर को खेल जाएगा. यह भी पढें: England vs Australia 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से दी करारी शिकस्त, हैरी ब्रूक ने ठोका शतक; विल जैक्स संग मचाई तबाही

कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड की बल्लेबाजी वनडे सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं रही है. पहले और दूसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. हालांकि तीसरे वनडे कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स की शानदार पारी के बदलौत इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. कप्तान हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं टी20 सीरीज में फ्लॉप जाने के विल जैक्स पर वनडे सीरीज में वापसी की. हालांकि अभी अगले दो मुकाबलों पर इंग्लैंड टीम को इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी

इंग्लैंड का मिडिल आर्डर शुरूआती दोनों वनडे मैच में बीच के ओवर में फ्लॉप हो गया. लेकिन तीसरे वनडे में कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने धैर्य से बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत के नजदीक ले गए. इसके अलावा लिअम लिविंगस्टोन ने अंत में 33 रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया को एडम ज़म्पा की खली कमी

ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20-30 से रन काम बनाई. हालांकि गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया को एडम ज़म्पा की कमी खली. चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच पर एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का सभीत होते. इसके अलावा वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं मैच के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भी एडम ज़म्पा का जिक्र किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त; यहां देखें PAK बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 199 रनों का टारगेट, कप्तान सलमान आगा ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\