India C vs India D Cricket Team Match Scorecard Duleep Trophy 2024, Day 2 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला इंडिया सी बनाम इंडिया डी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी ने 49 ओवरों में आठ विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए. अक्षर पटेल 11 रन और हर्षित राणा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया डी ने 202 रनों की बढ़त बना ली हैं. इंडिया सी की ओर से मानव सुथार ने पांच विकेट झटके. मानव सुथार के अलावा विजयकुमार वैश्य ने दो विकेट लिए. India C vs India D Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: चाय ब्रेक तक भारत डी ने जोड़ें 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन, भारत सी पर बनाएं 136 रन की बढ़त
इससे पहले इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की पूरी टीम पहली पारी में 48.3 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड
Stumps on Day 2!
A riveting day's play ends!
Manav Suthar led India C's fightback with a fifer after brisk fifties from Captain Shreyas Iyer and Devdutt Padikkal.
India D move to 206/8, lead by 202 runs.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/PcAyYzJ9W7 pic.twitter.com/EdF20mAkGt
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
इसके बाद इंडिया सी की पहली पारी 62.2 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रनों की शानदार पारी खेली. बाबा इंद्रजीत के अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा अक्षर पटेल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.