DPL 2025, EDR vs SDS 15th Match Live Streaming: आज ईस्ट दिल्ली राइडर्स को कड़ी टक्कर देने उतरेगी साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ के बीच अबतक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ (Photo Credit: X Formerly Twitter)

East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz, Delhi Premier League 2025 15th Match Live Streaming: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला आज यानी नौ अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में पुरुषों का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान अनुज रावत (Anuj Rawat) है तो वहीं आयुष बडोनी (Ayush Badoni) साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ का कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: Australia vs South Africa, 1st T20I Match 2025 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ईस्ट दिल्ली राइडर्स की कमान युवा और जोशीले खिलाड़ियों के हाथों में है. इस टीम में अनूज रावत, नवदीप सैनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो किसी भी मुकाबले का रुख बदल सकते हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इस सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अब तक अपने चार में से तीन गेम जीते हैं. मौजूदा सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की एकमात्र हार अपने दूसरे मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ हुई थी. अनुज रावत की अगुवाई वाली टीम के पास शनिवार को जीत की हैट्रिक पूरी करने का मौका है.

दूसरी तरफ, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. आयुष बडोनी इस सीजन में अपने बल्ले से चमक बिखेरने को तैयार हैं. इस सीजन में दिल्ली सुपरस्टारज़ का आगाज बेहद ख़राब रही है. दिल्ली सुपरस्टारज़ अब तक अपने तीनों मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे हैं. आयुष बडोनी के लोग शनिवार को लक्ष्य हासिल करने के लिए बेताब होंगे. इस सीज़न में ये दोनों टीमें कर्टेन रेज़र में मिलीं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 170 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का दसवां मुकाबला आज यानी नौ अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है. इस मैदान पर गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है और सीमाएँ भी छोटी हैं, जिससे रन बनाना आसान हो जाता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में गेंदबाज़ों को सही लाइन-लेंथ से ही काम निकालना पड़ेगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (EDR vs SDS Head To Head)

दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ के बीच अबतक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का सीधा प्रसारण कहां देखें?

इस रोमांचक टी20 प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं, ऐसे में टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (FanCode) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टीवी पर टेलीकास्ट: फिलहाल, DPL 2025 का कोई भी मैच भारत में किसी भी टीवी चैनल पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

ईस्ट दिल्ली राइडर्स: अर्पित राणा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर और कप्तान) मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीना, रौनक वाघेला.

साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़: कुँवर बिधूड़ी, सुमित माथुर, आयुष बडोनी (कप्तान), तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), अनमोल शर्मा, विजन पांचाल, गुलजार संधू, अभिषेक खंडेलवाल, मनीष सहरावत, सुमित कुमार बेनीवाल, दिग्वेश राठी.

नोट: ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Anuj Rawat Aryaveer Kohli Ayush Badoni Central Delhi Kings vs Outer Delhi Warriors Delhi Premier League 2025 Live Streaming Delhi Premier League 2025 Match 15 Delhi Premier League 2025 Scorecard Digvesh Singh Rathi DPL DPL 2025 DPL 2025 Live Streaming DPL 2025 Scorecard East Delhi Riders East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz Live Streaming East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz Scorecard EDR vs SDS EDR vs SDS Live Streaming EDR vs SDS Scorecard Mayank Rawat Navdeep Saini Sagar Tanwar South Delhi Superstarz अनुज रावत आयुष बडोनी आर्यवीर कोहली ईडीआर बनाम एसडीएस ईडीआर बनाम एसडीएस लाइव स्ट्रीमिंग ईडीआर बनाम एसडीएस स्कोरकार्ड ईस्ट दिल्ली राइडर्स ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स डीपीएल डीपीएल 2025 डीपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डीपीएल 2025 स्कोरकार्ड दिग्वेश सिंह राठी दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 मैच 15 दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 लाइव स्ट्रीमिंग दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 स्कोरकार्ड नवदीप सैनी पूर्वी दिल्ली राइडर्स मयंक रावत साउथ दिल्ली सुपरस्टार सागर तंवर सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम नई दिल्ली टाइगर्स

संबंधित खबरें

India A vs South Africa A, 2nd Unofficial ODI Match Live Streaming In India: आज इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India A vs South Africa A, 1st Unofficial ODI Live Streaming In India: आज इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

CDK vs WDL, DPL 2025 Final Live Streaming: दिल्ली प्रीमियर लीग के ख़िताब के लिए सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cricket Match Schedule For Today: 27 अगस्त को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का महामुकाबला, जानिए सभी मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण डिटेल्स

\