DPL 2024: आज वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से होगा, दोनों टीमों में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर

वेस्ट दिल्ली लायंस रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण के तीसरे मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से भिड़ेगी. डीपीएल का पहला संस्करण शनिवार को शुरू हुआ, जिसमें पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ.

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 18 अगस्त: वेस्ट दिल्ली लायंस रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण के तीसरे मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से भिड़ेगी. डीपीएल का पहला संस्करण शनिवार को शुरू हुआ, जिसमें पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ. यह भी पढ़ें: Central Delhi Kings vs East Delhi Riders 2nd Match DPL 2024 Live Streaming: सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

रविवार को डबल हेडर का दिन है और वेस्ट दिल्ली लायंस शाम को 7 बजे से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी. वेस्ट दिल्ली लायंस टीम के मालिक डॉ. राजन चोपड़ा इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उनका मानना है कि ये लीग खिलाड़ियों को अपना हुनर ​​दिखाने का मौका देगी.

चोपड़ा ने एक बयान में कहा, "लीग टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करेगी. हमारे पास (वेस्ट दिल्ली लायंस) एक संतुलित टीम है. मैं दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं. हम यहां जीतने के लिए आए हैं, लेकिन खेल में कुछ भी हो सकता है इसलिए हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे."

वेस्ट दिल्ली लायंस टीम में शामिल कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में ऋतिक शौकीन, भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, मध्यक्रम बल्लेबाज देव लाकड़ा, गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक पुनिया शामिल हैं.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर वेस्ट दिल्ली लायंस के कोच हैं. वो नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और 2008 में दिल्ली की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी पिछली भूमिकाओं से बहुत सारा अनुभव लेकर आए हैं और वेस्ट दिल्ली लायंस में खेल के प्रति अपनी विशेषज्ञता और जुनून लाने के लिए तैयार हैं.

वेस्ट दिल्ली लायंस टीम : ऋतिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, जुगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मसाब आलम, एकांश डोबाल, शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डोनल, अब्राहिम अहमद मसूदी.

 

Share Now

\