क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इस खेल को चाहने वाले दर्शक आपको लगभग हर देश में मिल जाएंगे. क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के जीवन के बारे में जानने को हमेशा उत्सुक रहते हैं. आज हम आपको भारतीय टीम के ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम के तरफ से खेलते हैं, वहीं उनकी पत्नियां भी खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल:
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने साल 2015 में शादी की थी. वर्तमान में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में लगभग नियमित खिलाड़ी हैं जबकि उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश की खिलाड़ी हैं. भारत मे क्रिकेट अति लोकप्रिय खेल है, जबकि उसके मुकाबले में स्क्वैश की लोकप्रियता कम है. इसीलिए भारतीय स्टार खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल अपने पति दिनेश कार्तिक की तुलना में कम प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं. हालांकि उनका स्क्वैश जगत में काफी नाम है.
यह भी पढ़ें- पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें
स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल महिला विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. दीपिका पल्लीकल साल 2011 में चर्चा में आईं, जब उन्होंने तीन खिताब जीते और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की सर्वोच्च रैंक हासिल की. उन्होंने दिसंबर 2012 में सर्वोच्च 10 वीं रैंक हासिल की थी. वह साल 2012 में भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार ,अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला स्क्वैश खिलाड़ी बनीं थी.
अगर दिनेश कार्तिक के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण साल 2004 में किया था. उनका क्रिकेट करियर बड़ा उतार चढ़ाव वाला रहा. वह टीम में निरंतर खेलने में असफल रहे हैं. पिछले वर्ष श्रीलंका में खेली गई निदहास ट्रॉफी में उनकी पारी ने उन्हें दोबारा से टीम में स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली पर बने ड्वेन ब्रावो का ये सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो
इशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह:
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने 9 दिसंबर 2016 को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) के साथ सात फेरे लिए थे. इशांत शर्मा की पत्नी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. वर्तमान में इशांत शर्मा भारत की टेस्ट टीम में नियमित सदस्य हैं.
वाराणसी की रहने वाली प्रतिमा सिंह ने भारतीय बास्केटबॉल टीम का विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं. 28 साल की प्रतिमा भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं. वह खिलाड़ियों के परिवार से सम्बंध रखती हैं. बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बहनें दिव्या, प्रशांती, आकांक्षा और प्रियंका भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं. वाराणसी में उनके परिवार को ‘भारत की बास्केटबॉल फैमिली’ कहा जाता है.