MS Dhoni के रिटायरमेंट के बाद Dinesh Karthik ने की मांग, कहा- रिटायर किया जाए जर्सी नंबर-7

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी की एक फोटो शेयर करते हुए उनके जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर करने की मांग की है.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी की एक फोटो शेयर करते हुए उनके जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर करने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस के अनुरोध पर बीसीसीआई (BCCI) ने उनके जर्सी नंबर 10 को भी रिटायर कर दिया गया था.

इससे पहले धोनी ने बीते शनिवार को सबको चौकाते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.' धोनी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार (Kishore Kumar) का एक गाना भी शामिल रहा. यह गाना है- मैं पल दो पल का शायर हूं... पल दो पल मेरी कहानी है....

यह भी पढ़ें- The Real Love Story of MS Dhoni: यहां पढ़ें प्रियंका झा के साथ एमएस धोनी की रियल लव स्टोरी, बायोपिक धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में दिशा पाटनी ने निभाया है यह किरदार

बता दें कि धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाये.

Share Now

\