Birthday Special: दिनेश कार्तिक मना रहे हैं आज अपना 34वां जन्मदिन, पढ़ें उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज 1 जुलाई 1985 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. आज वह अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. दिनेश कार्तिक जब महज दस साल के थे तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

दिनेश कार्तिक (File Photo)

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज 1 जुलाई 1985 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. आज वह अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. दिनेश कार्तिक जब महज दस साल के थे तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. कार्तिक का भारतीय टीम में चयन सन 2004 में हुआ, सयोंग वस इसी वर्ष भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के धुरी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया. धोनी के टीम में आने से कार्तिक भारतीय टीम में संघर्ष करते रहे.

दिनेश कार्तिक क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी चर्चे में रहे. जी हां क्रिकेट में एंट्री करने के बाद कार्तिक ने अपनी बचपन की फ्रेंड निकिता से शादी कर ली, लेकिन यह शादी महज पांच साल तक ही चल पाई. कार्तिक और निकिता की तलाक की वजह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय रहे. जी हां ऐसा माना जाता है कि मुरली विजय के साथ निकिता की नजदीकियां बढ़ने के वजह से ही कार्तिक ने तलाक दिया था. बता दें कि कार्तिक ने प्रेग्नेंट निकिता को छोड़ने के साथ ही अपने बच्चे पर भी कोई अधिकार नहीं जमाया और निकिता के साथ ही जाने दिया. तलाक के बाद निकिता ने मुरली विजय के साथ शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: जो कारनामा गौतम गंभीर ने कर दिखाया, वो सचिन भी नहीं कर पाए थे

दिनेश कार्तिक ने निकिता से तलाक के बाद भारतीय स्कवैश स्टार दीपिका पल्लीकल से लगभग दो साल तक चले अफेयर के बाद साल 2015 में शादी कर ली. दीपिका के क्रिश्चियन और कार्तिक के हिंदू होनें की वजह से दोनों की शादी 2 बार हुई. जिसमें एक बार हिंदू रिवाज तो दूसरी बार क्रिश्चियन रिवाज अपनाया.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के खेलते हुए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1025 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 91 मैच खेलते हुए 1738 रन बनाए हैं. T20 की बात करें तो 32 मैच खेलते हुए 399 रन बनाए हैं.

Share Now

\